
केरल Travel Guide in Hindi: Hidden Gems, Houseboats & Spiritual Retreats | BMG Podcast
Failed to add items
Add to basket failed.
Add to Wish List failed.
Remove from Wish List failed.
Follow podcast failed
Unfollow podcast failed
-
Narrated by:
-
By:
About this listen
नमस्ते दोस्तों! इस बार BMG Podcast में Kanwar और Simran आपको ले चलेंगे “God’s Own Country”—केरल। अगर आप उत्तर भारत से हैं और पहली बार दक्षिण भारत की इस हरी-भरी धरती पर जाना चाहते हैं, तो यह एपिसोड आपका “one-stop” ऑडियो प्लान है!
एपिसोड में सुनिए:
✈️ दिल्ली/लखनऊ से कोच्चि तक पहुँचने के सबसे किफ़ायती रास्ते
🚤 Alleppey बैकवॉटर्स पर रात रुकने वाली हाउसबोट का सच्चा बजट
🌄 Munnar की चाय घाटियाँ, Eravikulam नेशनल पार्क में नीलगिरी तहार
🐘 Periyar वाइल्डलाइफ़ सफ़ारी + बाँस राफ़्टिंग एक्सपीरियंस
🛕 Sabarimala देव यात्रा, Amritapuri व Sivananda आश्रम के आध्यात्मिक टिप्स
🍛 केरल का शाकाहारी साद्या, ऐपम-स्टू और फ़ोर्ट कोच्चि में कथकली शो
👩💼 Solo female travellers और हिंदी-स्पीकर्स के लिए सिक्योरिटी हैक्स
💰 7-दिवसीय मिड-रेंज बजट ब्रेकडाउन और बेस्ट-सीज़न प्लान
हमारे साथ एक वर्चुअल हाउसबोट राइड लीजिए, टिप्स नोट कीजिए, और एपिसोड के अंत में हमें Instagram/@BMGPodcast पर अपने सवाल भेजना मत भूलिए! 🌴🎧