• @Shishya | प्रश्न जीवन के
    Apr 23 2025
    Click here to reply to @Shishya

    "क्या मिल पाएंगे इन प्रश्नों के उत्तर हार कर खुद से कैसे जी लेते हो? अपने आंसू खुद ही कैसे पी लेते हो। मुझे नहीं आता इस अकेले पन से। अब लड़ना जब लगे सब बेगाने तो क्यों न हो सब आगे बढ़ना कुछ ऐसे फैसले हैं जो बस औरों के साथ के लिए ही किए। जब वो लोग ही न समझे तो क्यों ही ये जिंदगी, ऐसे जिए क्या मिल पाएगी मुझे अब ऐसी कोई चिंगारी जिससे लग जाएं आग मन में और जीत लो। दुनिया सारी क्या मैं चमकूंगा कभी सूरज जैसे इन छोटे मोटे मुद्दों से कैसे बढूं आगे क्या मैं? अब धन्य हो पाऊँगा?"
    Show More Show Less
    2 mins
  • @Shishya | तीन माह का लक्ष्य
    Apr 27 2025
    Click here to reply to @Shishya

    "विश्वास करता हूँ, मैंने अपनी बातों को आपके सामने रखा है, अपने लक्ष्यों को अपने आपके सामने रख पाया हूँ। अभी मैं जिसे जो भी मैं कमाता हूँ, वो पर्याप्त नहीं है, लेकिन मैं अपनी अर्निंग का साधन भी बढ़ाना चाहता हूँ। यदि आप किसी भी क्षेत्र में मेरी मदद कर सकते हैं, कहने का मतलब है अपनी सलाह देकर।"
    Show More Show Less
    5 mins
  • @Shishya | आज से ऑयली (तली) चीजों का त्याग
    Apr 30 2025
    Click here to reply to @Shishya

    "आज कल के ये जो कंप्यूटर वाले समय में लैपटॉप के सामने बैठकर पूरा काम करना तो शरीर का एक्सरसाइज नहीं हो पाती, शरीर की जो परिश्रम नहीं हो पाता, पसीने नहीं निकल पाता, जिसके कारण से बहुत बहुत सी समस्याओं को बाद में महसूस होने लगती है जैसे थकान है, सीडियों में, चढ़ने में परेशानी है और इसी प्रकार की समस्या है जो मेरी उम्र के हैं।"
    Show More Show Less
    4 mins