THE FOX : FAITH OPTIMISM XAMIRA cover art

THE FOX : FAITH OPTIMISM XAMIRA

THE FOX : FAITH OPTIMISM XAMIRA

By: Monica Gargg
Listen for free

About this listen

The FOX podcast is an optimistic vision with faith designed to help busy people learn and achieve the Kohinoor of their life in a fraction of the time. Monica Gargg , a mind coach, healer and visionary sensational maestro with a difference.Monica Gargg Spirituality
Episodes
  • SUKOON HI SUKOON
    Jul 17 2022
    सफलता प्राप्त करने के लिए मन की शांति होना बहुत जरूरी है. एक अशांत और चिंतित मन से आप किसी बढ़िया परिणाम की उम्मीद नहीं कर सकते. अशांत मन किसी भी काम पर पूरा फोकस ठीक से नहीं कर पाता जिससे कोई भी कार्य अपने सर्वश्रेष्ठ लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाता.
    Show More Show Less
    10 mins
  • BEETE HUE LAMHO KA SAFAR
    Jun 26 2022

    A powerful visualization on past


    Show More Show Less
    13 mins
  • DARR K AAGE JEET
    Jun 20 2022

    मत थर-थर-थर-थर काँपो तुम
     इस अवसर को अब भाँपो तुम
     ये वक़्त है तुम्हें पुकार रहा
     इससे अब दूर न भागो तुम,

    मिल जाओगे तुम मिट्टी में
     जो अब भी हिम्मत हार गए
     पहुंचोगे दूर ऊँचाई पर
     जो इस डर को मार गए,

    है वही सिकंदर जीवन का
     बहादुरी से जिसकी प्रीत है
     ज्ञान यही है जीवन का कि
     डर के आगे जीत है।

    है पर्वत ऊँचे तो क्या डर
     तू चढ़ने की कोशिश तो कर
     यूँ सोच-सोच कर आज ही तू
     मरने से पहले न मर,

    होता है नाम उन्हीं का जग में
     जो सबसे अलग कुछ कर जाएँ
     मेहनत की कलम से जग में वो
     इतिहास नया इक रच जाएँ,

    उसका ही जीवन धन्य है जिसके
     मन में विजय का गीत है
     ज्ञान यही है जीवन का कि
     डर के आगे जीत है।

    तूफ़ान तो आते रहते हैं
     ठहराव का जीवन व्यर्थ ही है,
     जिस जीवन में संघर्ष न हो
     उसका जीवन तो बेअर्थ ही है,

    बढ़ना है तुझको आगे तक
     आसमान के पार भी जाना है
     जब चलें तो कोई न रोक सके
     हमें इतना जुनून बढ़ाना है,

    जो बोएँगे वही काटेंगे
     यही तो जग की रीत है
     ज्ञान यही है जीवन का कि
     डर के आगे जीत है।

    मिल जाएगी मंजिल भी इक दिन
     होंगे पूरे सपने सभी
     है वक़्त चल रहा गर्दिश में
     करो थोड़ा इन्तजार अभी,

    बांधे रखो उम्मीद की डोर
     और करते रहो प्रयास
     फल है इक दिन मिल ही जाता
     जो निरंतर करे अभ्यास,

    फिर जीवन खुशहाल है होता
     बजते खुशियों के गीत हैं
     ज्ञान यही है जीवन का कि
     डर के आगे जीत है।

    Show More Show Less
    16 mins
No reviews yet
In the spirit of reconciliation, Audible acknowledges the Traditional Custodians of country throughout Australia and their connections to land, sea and community. We pay our respect to their elders past and present and extend that respect to all Aboriginal and Torres Strait Islander peoples today.