Akshat Gupta Podcast: Hitler, Genghis Khan, Aurangzeb और पुनर्जन्म | Jagran Manthan Podcast cover art

Akshat Gupta Podcast: Hitler, Genghis Khan, Aurangzeb और पुनर्जन्म | Jagran Manthan Podcast

Akshat Gupta Podcast: Hitler, Genghis Khan, Aurangzeb और पुनर्जन्म | Jagran Manthan Podcast

Listen for free

View show details

About this listen

Jagran Manthan के इस एपिसोड में Jagran TV की Political Editor Smriti Rastogi ने Akshat Gupta से खास बातचीत करी. इस एपिसोड में आज तक के सबसे क्रूर आक्रमणकारियों के बारे में बात हुई है. जिसमें चंगेज़ खान (Genghis Khan) के बारे में ये बताया गया कि उसने जन ईरान देश में कदम रखा था तब वहां की आबादी 25 लाख थी और जब वो वहां से गया तब वहां पर सिर्फ ढाई लाख लोग ही जीवित बचे थे. उस तरह के क्रूर आक्रमणकारी के लिए ये भी कहा जाता है कि हर 200 लोगों में से एक व्यक्ति का DNA उसका है. वहीं आगे इस एपिसोड में हिटलर का भी जिक्र किया गया. उसके बारे में भी ये बताया गया कि उसको शैतान का बच्चा कहा जाता था. क्योंकि बचपन से कई ऐसी घटनाएं हुईं जिसकी वजह से वो हर बार बच जाया करता था. Hitler के बारे में ये भी कहा जाता है कि वो 1st world war में एक सैनिक था. हिटलर का एक किस्सा काफी फेमस है कि जब 2nd Word War के आखिरी समय में हिटलर को Allied forces ने चारों तरफ से घेर लिया था तब उसके सैनिकों ने उससे कहा कि हम चारों तरफ से घिर चुके हैं तब उसने मुस्कुराते हुए कहा था कि अब हमें दुश्मन को मारने में ज्यादा आसानी होगी. अब हमें निशाना नहीं लगाना पड़ेगा. हर तरफ गोली चलाने पर सिर्फ दुश्मन ही ढेर होगा. ऐसे ही भारत में आए आक्रमणकारियों का भी जिक्र हुआ जिसमें Ahmad Shah Abdali, Taimur Lang और Aurangzeb शामिल हैं. जिन्होंने हिन्दुस्तान में घुसकर काफी आतंक मचाया था.आगे इस एपिसोड में पुनर्जन्म का भी जिक्र और बताया गया कि किस तरह से कई घटनाओं ने पुनर्जन्म की बातों को सत्य बताया है. और अब विदेशों में भी इस पुनर्जन्म की बातों को सही बताया जाता है. Akshat Gupta से उनके आगे के प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बात की गई. जिसमें उन्होंने अपने 2028 तक के पूरे Schedule को बताया. जब उनसे उनके स्ट्रगल के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि 150 से ज्यादा बार अपनी स्क्रिप्ट को नेरेट करने के बाद उनकी स्टोरी को फाइनल किया गया. Akshat Gupta ने आज के युवाओं के लिए भी एक बहुत बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि युवाओं को भी पढ़ना जरूर चाहिए. उन्होंने अंग्रेजी पढ़ने पर भी कहा कि ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर अंग्रेजी जरूरी है लेकिन हमें अपनी भाषा को भी आगे बढ़ाने की जरूरत है.

See omnystudio.com/listener for privacy information.

What listeners say about Akshat Gupta Podcast: Hitler, Genghis Khan, Aurangzeb और पुनर्जन्म | Jagran Manthan Podcast

Average Customer Ratings

Reviews - Please select the tabs below to change the source of reviews.

In the spirit of reconciliation, Audible acknowledges the Traditional Custodians of country throughout Australia and their connections to land, sea and community. We pay our respect to their elders past and present and extend that respect to all Aboriginal and Torres Strait Islander peoples today.